तमिलनाडुः आंधी की रफ्तार से आई लग्जरी कार ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचला, 6 की मौत और 1 घायल

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: August 1, 2018 14:06 IST2018-08-01T14:06:25+5:302018-08-01T14:06:25+5:30

पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खून में नशे की जांच कर रही है।

6 dead & 1 injured after an audi car rammed into people waiting at a bus stop in Coimbatore | तमिलनाडुः आंधी की रफ्तार से आई लग्जरी कार ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचला, 6 की मौत और 1 घायल

तमिलनाडुः आंधी की रफ्तार से आई लग्जरी कार ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचला, 6 की मौत और 1 घायल

कोयंबटूर, 1 अगस्तःतमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों की जान ले ली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुर्घटना में एक शख्स घायल हो गया है। जबकि कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना कोयंबटूर के सुंदरपुरम बस स्टॉप के पास की है। वहां बस का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार ऑडी कार ने कुचल दिया। इस दौरान इस दौरान कार ने सड़क के किनारे पार्क किए गए एक ऑटोरिक्‍शा में टक्कर मार दी। 


दी न्यूज मिनट की खबर के अनुसार कार पोलंची से कोयंबटूर की ओर आ रही थी। लेकिन इसी बीच पेरियार बस स्टॉप के आसपास उसने नियंत्रण खो दिया। करीब सुबह साढ़े नौ बजे राज्य राजमार्ग से गुजरते वक्त ड्राइवर जगदीश ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंद दिया। इसके बाद ऑडी का नियंत्रण और खराब हो गया। और बस स्‍टॉप पर अपने वाहनों का इंतजार रहे, सोमू, सुरेश, अमसवेनी, सुभाषिनी, श्रीरंगदास और कुप्पामल को रौंदते आगे बढ़ गई। इसके बाद आगे जाकर वह ऑटोरिक्‍शा से टकरा गई। इसमें दो लोग बैठे थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

लेकिन कार इतने पर ही नहीं रुकी। ऑटोरिक्‍शा को टक्कर मारने के बाद कार आगे एक फूलों की दुकान को कुचलते आगे बढ़ गई। मामले पर डीसीपी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है।

दुर्घटना के बाद मौके से आई तस्वीरों से अंदाजा लग रहा है कार की स्पीड काफी तेज थी। मामले पर कोयंबटूर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हरिहरन ने मीडिया से कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस ने ड्राइवर का ब्लड सैंपल ले लिया है और उसके खून में नशे की मात्रा की जांच की जा रही है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें।  हमारा यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: 6 dead & 1 injured after an audi car rammed into people waiting at a bus stop in Coimbatore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे