तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,989 नए मामले, और 23 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 10, 2021 09:33 PM2021-04-10T21:33:55+5:302021-04-10T21:33:55+5:30

5,989 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, and 23 deaths | तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,989 नए मामले, और 23 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 5,989 नए मामले, और 23 लोगों की मौत

चेन्नई, 10 अप्रैल तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 5,989 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,26,816 हो गयी है।

सरकारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 23 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 12,886 हो गयी है।

राज्य में और 1,952 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 8,76,257 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 37,673 लोगों का उपचार चल रहा है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 1,977 नए मामले आए हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सरकार कोविड-19 से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर रही है।

शहर के विक्टोरिया पुरुष छात्रावास में बनाए गए वार्ड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए 11 जगहों पर 11,775 बिस्तर उपलब्ध हैं और ऐसी जगहों पर हल्के या बिना लक्षण वाले मरीजों को दाखिल किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस वार्ड को सरकारी मेडिकल कॉलेज ओमानदुरार अस्पताल से जोड़ा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,989 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, and 23 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे