जम्मू कश्मीर, लद्दाख में एक दिन में लोक अदालत में 59,649 मामलों का निस्तारण

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:15 IST2021-12-11T21:15:02+5:302021-12-11T21:15:02+5:30

59,649 cases disposed of in Lok Adalat in one day in Jammu and Kashmir, Ladakh | जम्मू कश्मीर, लद्दाख में एक दिन में लोक अदालत में 59,649 मामलों का निस्तारण

जम्मू कश्मीर, लद्दाख में एक दिन में लोक अदालत में 59,649 मामलों का निस्तारण

जम्मू, 11 दिसंबर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को दिन भर चली राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 59,649 मामलों का निस्तारण किया गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लोक अदालत के दौरान दीवानी, फौजदारी, श्रम विवादों, बिजली और पानी बिल के मामलों, भूमि अधिग्रहण, पारिवारिक मामलों, चेक बाउंस और बैंक द्वारा बकाया वसूलने के मामलों में क्षतिपूर्ति या समझौते के तहत 61.87 करोड़ रुपये दिए गए।

जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और जम्मू कश्मीर विधि सेवा प्राधिकरण के प्रभारी संरक्षक न्यायाधीश पंकज मित्तल ने यहां उच्च न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया।

जिलों से मिली सूचना के अनुसार, जम्मू कश्मीर की विभिन्न अदालतों में लंबित 70,789 मामलों पर लोक अदालत की 144 पीठों ने सुनवाई की और इनमें से 59,071 मामलों का निस्तारण कर दिया गया और क्षतिपूर्ति के तौर पर 59.85 करोड़ रुपये दिए गए।

लद्दाख में छह पीठों ने 797 मामलों पर सुनवाई की और 578 का निस्तारण किया गया। क्षतिपूर्ति या समझौता राशि के तहत 2.01 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का भुगतान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 59,649 cases disposed of in Lok Adalat in one day in Jammu and Kashmir, Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे