ब्रिटेन से तीन विमानों में 591 यात्री मुंबई पहुंचे

By भाषा | Updated: December 22, 2020 17:10 IST2020-12-22T17:10:35+5:302020-12-22T17:10:35+5:30

591 passengers arrived in Mumbai from Britain on three planes | ब्रिटेन से तीन विमानों में 591 यात्री मुंबई पहुंचे

ब्रिटेन से तीन विमानों में 591 यात्री मुंबई पहुंचे

मुंबई, 22 दिसंबर ब्रिटेन से तीन विमानों में 591 यात्री मुंबई हवाई अड्डे पर मंगलवार को पहुंचे।

एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि 299 यात्रियों को अनिवार्य पृथक वास में विभिन्न होटलों में भेज दिया गया है और 292 यात्री हवाई अड्डे पर हैं।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने ट्वीट किया, “ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के एक नए प्रकार और उसके तेजी से फैलने को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को भारत सरकार के आदेशों के अनुसार, अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।”

बीएमसी ने कहा, “वायरस के नए प्रकार को फैलने से रोकने के लिए बीएमसी ने यह आदेश जारी किये हैं कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से अपने खर्च पर निकटवर्ती होटल में पृथक-वास में रहना होगा। जिन यात्रियों में लक्षण हैं उन्हें सेवन हिल्स अस्पताल में जाना होगा। पांचवें और सातवें दिन के बीच होने वाली आरटी-पीसीआर जांच के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा।”

निकाय संस्था ने कहा, “जांच में संक्रमण की पुष्टि न होने पर, यात्री को घर पर सात दिन के अनिवार्य पृथक-वास के साथ छुट्टी दे दी जाएगी। संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीजों को 14 दिन के लिए होटल या अस्पताल में पृथक-वास में रखा जाएगा। यात्रियों के लिए परिवहन की सुविधा बेस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।”

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि ब्रिटेन और भारत के बीच सभी उड़ानें 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निलंबित रहेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 591 passengers arrived in Mumbai from Britain on three planes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे