प्रयागराज में कोरोना वायरस के 58 नए मामले, एक की मृत्यु
By भाषा | Updated: December 2, 2020 22:32 IST2020-12-02T22:32:46+5:302020-12-02T22:32:46+5:30

प्रयागराज में कोरोना वायरस के 58 नए मामले, एक की मृत्यु
प्रयागराज, दो दिसंबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को 58 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जिले में कुल मामले 26,743 पहुंच गए।
जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई। इसके बाद मृतक संख्या 345 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि 17 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक 6,394 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
डॉ सहाय ने बताया कि 61 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अब तक कुल 19,173 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।