जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 58 नए मामले आये सामने
By भाषा | Updated: February 17, 2021 01:06 IST2021-02-17T01:06:26+5:302021-02-17T01:06:26+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 58 नए मामले आये सामने
श्रीनगर, 16 फरवरी जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 58 नए मरीज सामने आने के बाद इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,25,463 पर पहुंच गए। मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 11 जम्मू संभाग से और 47 कश्मीर संभाग से हैं।
श्रीनगर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 33 नए मामले सामने आये जिनमें 15 यात्री हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 629 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक कुल 1,22,883 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
इस केंद्र शासित प्रदेश महामारी से 1,951 लोगों की जान जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।