दिल्ली में कोरोना वायरस के 57 नए मामले, किसी की मौत नहीं

By भाषा | Updated: September 15, 2021 21:57 IST2021-09-15T21:57:41+5:302021-09-15T21:57:41+5:30

57 new cases of corona virus in Delhi, no one died | दिल्ली में कोरोना वायरस के 57 नए मामले, किसी की मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना वायरस के 57 नए मामले, किसी की मौत नहीं

नयी दिल्ली, 15 सितंबर दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई। वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है।

दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,345 पहुंच गए हैं जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उसमें बताया गया है कि वायरस दिल्ली में 25,083 लोगों की जान ले चुका है।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 74,199 नमूनों की जांच की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु होने की पुष्टि नहीं हुई थी जबकि 38 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.05 फीसदी थी। दिल्ली में सोमवार को 17 मरीज आए थे जो पिछले साल 28 मार्च के बाद संक्रमण के सबसे कम मामले थे।

रविवार को शहर में 22, शनिवार को 57 मामले आए थे। बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 404 है जो एक दिन पहले 400 थी, जबकि 95 मरीज घर में पृथक-वास में हैं। दिल्ली में नियंत्रण क्षेत्र की संख्या 93 है।

दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह से प्रभावित हुई थी और इस साल अप्रैल में एक दिन में सबसे ज्यादा 28,395 मामले आए थे और तीन मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 448 मौतें हुई थीं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 1,53,36,113 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उसके अनुसार, 1.09 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 57 new cases of corona virus in Delhi, no one died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे