केरल में कोविड-19 के 5,692 नए मामले, 11 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 12, 2021 22:26 IST2021-04-12T22:26:26+5:302021-04-12T22:26:26+5:30

केरल में कोविड-19 के 5,692 नए मामले, 11 लोगों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 12 अप्रैल केरल में कोविड-19 के 5,692 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.72 लाख हो गई। वहीं 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,794 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने यह जानकारी दी।
राज्य में 2,474 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,20,174 हो गई।
मंत्री ने बताया कि सोमवार को 45,417 नमूनों की जाँच हुई और संक्रमण दर 12.73 प्रतिशत रहा। ब्रिटेन से राज्य में लौटा एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। वहां से लौटे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 104 हो गई।
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,010 नए मामले कोझिकोड जिले से सामने आए हैं। इसके बाद एर्णाकुलम से 779 और मल्लाप्पुरम से 612 मामले सामने आए हैं। कन्नूर और तिरुवनंतपुरम से क्रमश: 536 और 505 मामले सामने आए हैं।
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 23 स्वास्थ्यकर्मी हैं। राज्य में अभी 47,596 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।