अंडमान में संक्रमण के 56 नए मामले आए सामने

By भाषा | Published: May 8, 2021 10:39 AM2021-05-08T10:39:59+5:302021-05-08T10:39:59+5:30

56 new cases of infection were reported in Andaman | अंडमान में संक्रमण के 56 नए मामले आए सामने

अंडमान में संक्रमण के 56 नए मामले आए सामने

पोर्ट ब्लेयर, आठ मई अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 56 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,311 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में अभी 209 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नए 56 मरीजों में से 55 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान की गई और हवाईअड्डे पर पहुंचा एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

इस अवधि के दौरान 72 लोगों के बीमारी से उबरने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,030 हो गई।

संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 72 है।

केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 3,75,967 नमूनों की जांच की गई है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.68 प्रतिशत है।

अंडमान और निकोबार में अभी तक एक लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56 new cases of infection were reported in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे