तिरुवनंतपुरम, नौ जनवरी केरल में शनिवार को कोविड -19 के 5,528 नए मामले सामने आए और 22 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे किसी और यात्री में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने यह जानकारी दी।
ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे 50 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से छह में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 8,06,603 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 7,38,808 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 64,318 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 3,279 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।