उत्तराखंड में भारी बारिश में फंसे छत्तीसगढ़ के 55 नागरिक

By भाषा | Updated: October 19, 2021 23:20 IST2021-10-19T23:20:17+5:302021-10-19T23:20:17+5:30

55 citizens of Chhattisgarh trapped in heavy rain in Uttarakhand | उत्तराखंड में भारी बारिश में फंसे छत्तीसगढ़ के 55 नागरिक

उत्तराखंड में भारी बारिश में फंसे छत्तीसगढ़ के 55 नागरिक

दुर्ग (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के 55 नागरिक नैनीताल जिले में फंस गए हैं। राज्य सरकार ने नागरिकों की सकुशल वापसी का प्रयास शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के दुर्ग जिले के अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के भिलाई शहर के 55 लोग इस महीने की 14 तारीख को नैनीताल घूमने गए थे। इस दौरान वहां भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सभी लोग फंस गए हैं। इनमें 44 महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नैनीताल के स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने पर जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को कैचीधाम में एक स्कूल में ठहराया गया है तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में फंसे भिलाई के निवासियों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के निवासियों की उत्तराखंड में भारी बारिश में फंसे होने की जानकारी मिली है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव और दुर्ग जिलाधिकारी को निर्देश दिया है वह यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड प्रशासन के सम्पर्क में रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 55 citizens of Chhattisgarh trapped in heavy rain in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे