बिहार में कोविड-19 के 541 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:37 IST2020-11-04T22:37:54+5:302020-11-04T22:37:54+5:30

बिहार में कोविड-19 के 541 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत
पटना, चार नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1113 हो गई। वहीं इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,19,505 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया एवं सारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1113 हो गयी।
बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 541 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 2,19,505 हो गई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,26,822 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 976 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 11462665 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,11,831 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6560 है और मरीजों के ठीक होने की दर 96.50 प्रतिशत है।