केरल में कोविड के 5405 नए मामले, 403 की मौत, आंध्र में 184 नए मरीज मिले

By भाषा | Updated: December 1, 2021 20:03 IST2021-12-01T20:03:04+5:302021-12-01T20:03:04+5:30

5405 new cases of Kovid in Kerala, 403 deaths, 184 new patients found in Andhra | केरल में कोविड के 5405 नए मामले, 403 की मौत, आंध्र में 184 नए मरीज मिले

केरल में कोविड के 5405 नए मामले, 403 की मौत, आंध्र में 184 नए मरीज मिले

तिरुवनंतपुरम/ अमरावती, एक दिसंबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,405 नए मरीज मिले जबकि 403 मौतों की पुष्टि की गई है। वहीं आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 184 नए मामले मिले और एक संक्रमित की मौत हुई।

केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कुल मामले 51,35,390 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 40,535 पहुंच गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, 403 मौतों में से 96 पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट की गई हैं जबकि केंद्र नए दिशा-निर्देशों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के बाद 307 मौतों को कोविड के कारण हुई मृत्यु माना गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार से 4,538 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 50,61,906 पहुंच गई है जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे संक्रमितों की तादाद 44,124 है।

राजधानी तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 988 मामले मिले हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 822 और कोझीकोड में 587 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

वहीं आंध्र प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य महकमे ने अमरावती में बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में कुल मामले 20,73,093 हो गए हैं जबकि 14,443 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उसमें बताया गया कि बुधवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों में 183 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 20,56,501 पहुंच गई है।

प्रदेश में 2149 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5405 new cases of Kovid in Kerala, 403 deaths, 184 new patients found in Andhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे