जम्मू-कश्मीर के कठुआ में निरुद्ध केंद्र में 53 रोहिंग्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:21 IST2021-05-26T22:21:11+5:302021-05-26T22:21:11+5:30

53 Rohingya were found infected with the corona virus at the detention center in Kathua, Jammu and Kashmir. | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में निरुद्ध केंद्र में 53 रोहिंग्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में निरुद्ध केंद्र में 53 रोहिंग्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

जम्मू 26 मई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक निरुद्ध केंद्र में तीन दिन तक चलाए गए कोविड-19 जांच अभियान में 53 रोहिंग्या मुसलमान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान सोमवार से शुरू किया गया। निरुद्ध केंद्र में रहने वाले लोगों की समूहों में जांच की गयी लेकिन सभी में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी लोगों को पृथक-वास में रखा गया है।

कठुआ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ सोमवार से शुरू किए गए अभियान में अब तक 53 रोहिंग्या मुसलमान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी लोगों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं।”

महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 220 रोहिंग्या मुसलमान जम्मू के निरुद्ध केंद्र में मौजूद हैं। इनमें से 58 लोगों को कोविड रोधी टीका दिया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 53 Rohingya were found infected with the corona virus at the detention center in Kathua, Jammu and Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे