हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 53 और लोगों की मौत, 34000 से अधिक रोगी उपचाररत
By भाषा | Updated: May 10, 2021 21:21 IST2021-05-10T21:21:50+5:302021-05-10T21:21:50+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 53 और लोगों की मौत, 34000 से अधिक रोगी उपचाररत
शिमला, 10 मई हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,925 हो गई तथा संक्रमण के 4,359 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,782 हो गई।
शाम सात बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी 34,417 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि आज 1925 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, इसी के साथ राज्य में अबतक 99,400 मरीज बाद स्वस्थ हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।