तिरुवनंतपुरम, 11 फरवरी केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,281 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि हाल ही में राज्य में इस महामारी से 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,936 हो गई जबकि मामलों की कुल संख्या 9,88,655 पहुंच गई है।
उन्होंने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,915 है।
संक्रमण से 5,692 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9.20 लाख पहुंच गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।