उत्तर प्रदेश में कोरोना से 52 और लोगों की मौत, 3930 नए मरीज सामने आए

By भाषा | Published: October 4, 2020 04:51 PM2020-10-04T16:51:05+5:302020-10-04T16:51:05+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान 5,226 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज लगातार 17वां दिन है जब नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

52 more people died from corona in Uttar Pradesh, 3930 new patients reported | उत्तर प्रदेश में कोरोना से 52 और लोगों की मौत, 3930 नए मरीज सामने आए

फाइल फोटो।

Highlightsउत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 52 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,029 हो गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 52 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 3,930 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 52 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,029 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 5,226 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज लगातार 17वां दिन है जब नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

प्रसाद ने बताया कि गत 17 सितंबर को प्रदेश में कोविड-19 के 68 हजार से ज्यादा मरीज उपचाराधीन थे। तब से अब तक इस संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने बताया कि इस समय 46,385 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस तरह पिछले 17 दिनों में करीब 22,000 उपचाराधीन मरीज कम हुए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,62,052 व्यक्ति संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक होकर छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में जबसे नए मामलों की संख्या में गिरावट शुरू हुई है, तबसे रोजाना मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,59,128 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 1,07,39,169 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: 52 more people died from corona in Uttar Pradesh, 3930 new patients reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे