बिहार में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए, पांच और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:07 IST2020-11-16T23:07:04+5:302020-11-16T23:07:04+5:30

517 new cases of Kovid-19 in Bihar, five more patients died | बिहार में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए, पांच और मरीजों की मौत

बिहार में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए, पांच और मरीजों की मौत

पटना, 16 नवंबर बिहार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों की जान चली गयी जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,189 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है।

वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना, अररिया, भोजपुर, कैमूर तथा वैशाली जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,189 हो गयी।

बिहार में रविवार अपराहन चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 517 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,08,096 नमूनों जांच की गयी और कोरोना वायरस से संक्रमित 597 मरीज ठीक हुए।

बिहार में अबतक 1,29,77,501 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,20,461 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,782 है और प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96.93 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 517 new cases of Kovid-19 in Bihar, five more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे