ठाणे, 19 फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 506 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 2,59,125 हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 6219 हो गयी। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.40 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से 2,49,268 मरीज ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 96.20 प्रतिशत हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि जिले में 3638 उपचाराधीन मरीज हैं।
पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 45,603 हो गयी जबकि अब तक 1202 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।