दिसंबर तक 35 लाख किसानों के बीच 5000 करोड़ की आर्थिक सहायता : झारखंड मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: August 11, 2019 06:02 AM2019-08-11T06:02:04+5:302019-08-11T06:02:04+5:30

 झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि दिसंबर 2019 तक राज्य के 35 लाख किसानों को कुल पांच हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी

5000 crore subsidy among 35 lakh farmers till December: Jharkhand Chief Minister | दिसंबर तक 35 लाख किसानों के बीच 5000 करोड़ की आर्थिक सहायता : झारखंड मुख्यमंत्री

दिसंबर तक 35 लाख किसानों के बीच 5000 करोड़ की आर्थिक सहायता : झारखंड मुख्यमंत्री

 झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि दिसंबर 2019 तक राज्य के 35 लाख किसानों को कुल पांच हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी जिसमें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार करोड़ एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 3 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को कृषि संबंधित नई तकनीक मौसम पूर्वानुमान एवं प्राकृतिक आपदाओं तथा बाजार व्यवस्था की अद्यतन जानकारी देने के लिए मोबाइल फोन वितरण की योजना शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में लगभग 7000 मोबाइल फोन का वितरण किया गया एवं 2019 में 50000 मोबाइल फोन वितरित करने का लक्ष्य है ।

इस योजना में किसानों को मोबाइल फोन हेतु 2000 रुपए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा आज मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि राज्य के किसान 8 हजार 500 करोड़ रुपये के कृषि उत्पादों एवं फसलों का निर्यात कर रहे हैं। भाषा इन्दु रंजन रंजन

Web Title: 5000 crore subsidy among 35 lakh farmers till December: Jharkhand Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे