जबलपुर में 500 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा, प्रकरण दर्ज, जांच शुरू
By संजय परोहा | Updated: November 14, 2018 23:22 IST2018-11-14T23:22:12+5:302018-11-14T23:22:12+5:30
मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है

जबलपुर में 500 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा, प्रकरण दर्ज, जांच शुरू
मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है. मामले में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने जबलपुर के एक कारोबारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि वह बिना किसी खरीद-फरोख्त के बोगस बिल बनाकर कारोबार कर रहा था.
विभाग मामले में आगे छानबीन कर रहा है. इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. विभाग की प्रारंभिक छानबीन में कारोबारी के पास करीब 500 करोड़ रुपए नकद लेन-देन का खुलासा हुआ है.
विभाग इस मामले में आगे छानबीन कर रहा है. उधर, आयकर विभाग ने इंदौर में एक बुलियन (सोने-चांदी की खरीद-फरोख्त) का कारोबार करने वाले व्यापारी के यहां भी फर्जी बिलों से करोड़ों रुपए के लेनदेन का मामला पकड़ा है.
व्यापारी अपने कर्मचारियों और दोस्तों के बैंक खाते में करोड़ों रुपए दिखाकर काला धन इधर से उधर करता था. विभाग को उसके यहां 60-70 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़े जाने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पिछले 3 दिन में 17 स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई और जबलपुर के हवाला कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की है. जिसमें करीब 14 करोड़ रुपए सरेंडर हुए हैं.