मध्य प्रदेश में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 8, कुल 122 लोग संक्रमित
By प्रिया कुमारी | Updated: April 5, 2020 15:33 IST2020-04-05T15:09:46+5:302020-04-05T15:33:13+5:30
कोरोना से मध्य प्रदेश के इंदौर में 50 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। साथ एमपी में 9 नए कोरोना के केस सामने आए है। इस मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है।

मध्य प्रदेश में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 8, कुल 122 लोग संक्रमित
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ एमपी में 9 नए कोरोना के केस सामने आए है। इंदौर में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया इस बात की जानकारी दी है। मध्य प्रदेश में 9 नए केस को मिलाकर कुल 122 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आएं हैं। हालात काफी चिंताजनक होते जा रही है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
Death toll in Indore rises to 8 after a 50-year-old man died here: Indore Chief Medical and Health Officer Dr Praveen Jadia #Coronavirushttps://t.co/0FveXmBxjO
— ANI (@ANI) April 5, 2020
The total number of positive cases in Indore (Madhya Pradesh) till now is 122 after 9 more positive cases were found today: Indore Chief Medical and Health Officer Dr Praveen Jadia #Coronaviruspic.twitter.com/7LaGUowd1v
— ANI (@ANI) April 5, 2020
मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 8 और पंजाब में पांच मौत हुई हैं। कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं।