वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे घर से काम: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

By रुस्तम राणा | Updated: November 4, 2022 14:08 IST2022-11-04T14:02:33+5:302022-11-04T14:08:48+5:30

शुक्रवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। राज्य सरकार द्वारा राजधानी में प्राइमरी स्कूल कल से बंद कर दिए जाने का आदेश दिया गया है।

50 per cent of Delhi government employees to take work from home, says Minister Gopal Rai | वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे घर से काम: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे घर से काम: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Highlightsगोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगेराजधानी में प्राइमरी स्कूल भी कल से बंद कर दिए जाने का आदेश दिया गयादिल्ली की वायु गुणवत्ता आज 'गंभीर' रहेगी, 5 नवंबर के बाद से राहत मिलने का अनुमान

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने आधे कर्मचारिओं को घर से काम करने का आदेश दिया है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। राजधानी में प्राइमरी स्कूल भी कल से बंद कर दिए जाने का आदेश दिया गया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज 'गंभीर' रहेगी। हालांकि 5 नवंबर के बाद से जनता को इससे थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है। 

उधर, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा है "दिल्ली और पंजाब में आप सरकारें पूरी तरह जिम्मेदार नहीं हैं। अब, दोषारोपण का समय नहीं है।" राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण संकट को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार सम-विषम योजना को फिर से लागू करने पर विचार कर रही है।

वहीं दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए, भाजपा ने आरोप लगाया कि AAP के शासन में खेत में आग 34 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम केजरीवाल “दिल्ली के दुश्मन” थे।

आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल सरकार के मंत्री ने बुधवार को दिल्ली में लोगों से घर से काम करने और वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करने की अपील की थी। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक “बहुत खराब” श्रेणी में आ चुका है। 

गोपाल राय ने कहा था, मैं लोगों से अपील करता हूं कि यदि संभव हो तो घर से काम करें और निजी वाहनों को बाहर निकालने से बचें। 50 फीसदी प्रदूषण वाहनों से होता है। राय ने यह भी कहा कि भाजपा को पराली जलाने के लिए किसानों को कोसना बंद करना चाहिए।
 

Web Title: 50 per cent of Delhi government employees to take work from home, says Minister Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे