नई दिल्ली, 3 अगस्त: जम्मू-कश्मीर से अब तक युवाओं की नौकरी छोड़ आंतकी बनने की खबर आती रही है। लेकिन इस बार सेना में भर्ती होने के लिए 50 युवकों मे विदेश की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी है। खबर के अनुसार, सउदी अरब में काम कर रहे घाटी के 50 युवकों ने सेना में शामिल होने के लिए विदेश की नौकरी छोड़ी दी है और भारत वापस आ गए हैं। उन सभी युवकों ने ये फैसला भारतीय जवान औरंगजेब की हत्या के बाद लिया है।
उन पचास युवकों में शामिल मोहम्मद किरामत और मोहम्मद ताज मोहम्मद बताते हैं कि- 'जिस दिन हमने भाई औरंगजेब की हत्या की खबर सुनी, उसी दिन सऊदी अरब छोड़ दिया। हमने अपनी मर्जी से और जबर्दस्ती नौकरी छोड़ी है। हमारे साथ ही गांव के और 50 युवक वापस आ गए। हम सबका अब एक ही मकसद है औरंगजेब की मौत का बदला लेना।'
गौरतलब है कि सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट-2 शुरू किया है। सेना की इस कार्रवाई से आतंकियों में बौखलाहट मची हुई है। आतंकियों ने अपने खिलाफ हुए कार्रवाई बदला लेने के लिए आतंकियों ने ईद की छुट्टी में घर जा रहे भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर हत्या कर दी थी। उसके बाद अब तक आतंकियों ने तीन और जवानों की हत्या की है। घाटी में आतंकी संगठन हमेशा ही वहां के युवाओं को धमकी देते रहे हैं कि भारतीय सेना के लिए काम ना करें। और जो लोग भी सेना से जु़ड़े हैं, वो नौकरी छोड़ दें। ऐसे में हिम्मत करके आतंक के खिलाफ एकजुट होना एक अच्छी पहल है।
सोपोर में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर:
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!