बिहारः छपरा जंक्शन से बरामद 50 नरमुंड और कंकाल बरामद, तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े?

By एस पी सिन्हा | Updated: November 28, 2018 19:32 IST2018-11-28T19:32:37+5:302018-11-28T19:32:37+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर कंकाल की खेप के साथ गिरफ्तार युवक संजय प्रसाद के पास से मिले विदेशी करेंसी और विदेशी सिम के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तलाशने का निर्णय लिया है।

50 Human Skeletal Remains Recovered From Chhapra junction in Bihar | बिहारः छपरा जंक्शन से बरामद 50 नरमुंड और कंकाल बरामद, तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े?

बिहारः छपरा जंक्शन से बरामद 50 नरमुंड और कंकाल बरामद, तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े?

बिहार के छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने मंगलवार को डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से 50 नरमुंड व कंकाल के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था। नरकंकाल को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लाया जा रहा था और उसे भूटान के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। अब इन नर कंकालों के तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ने की आशंका है। 

बताया जाता है कि नरकंकालों का उपयोग यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं के बनाने में किया जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि नरकंकालों का चूरन बनाकर उससे दवाएं बनायी जाती हैं। बड़े शहरों में दवाएं महंगी कीमत पर बिकती हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर कंकाल की खेप के साथ गिरफ्तार युवक संजय प्रसाद के पास से मिले विदेशी करेंसी और विदेशी सिम के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तलाशने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस की एक टीम भूटान-नेपाल भी जाएगी। मानव कंकाल को तस्करी कर ले जा रहे युवक को छपरा जंक्शन के पूछताछ कार्यालय के समीप मुख्य प्रवेश द्वार पर जीआरपी छपरा ने गिरफ्तार किया था। 

युवक के पास बैग की तलाशी के क्रम में 16 नरमुंड 34 बड़ी हड्डियां बरामद हुई थी। युवक की तलाशी में भूटान देश की विदेशी मुद्रा, कई बैंको के एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बिहार के मोतिहारी और बंगाल के जलपाईगुडी के पते पर अलग-अलग दो मतदाता पहचान पत्र के साथ नगद रुपये बरामद किया गया। 

इस संबंध में राजकीय रेल पुलिस सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी के लिए ट्रेनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी तलाशी क्रम में ट्रेन संख्या 13106 बलिया सियालदह डाउन एक्सप्रेस के आने के बाद रेल थानाध्यक्ष छपरा के नेतृत्व में सर्च ली गई। 

इसके बाद पुलिस को जंक्शन के पूछताछ काउंटर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने खड़े मोतिहारी जिला के दुधियावां गांव निवासी बाबू लाल साह के पुत्र संजय प्रसाद (29 वर्षीय) पर कुछ शक हुआ। जब उसके सामान की जांच की गई तो उसमें से 16 नरमुंड और 34 नर कंकाल मिले, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए संजय को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नर कंकाल के अलावा बीस और दस मूल्य का भूटानी मुद्रा की बरामदगी से यह साबित होती है कि विदेश में व्यावसायिक कारणों से गिरफ्तार तस्कर का आना जाना है क्योंकि भूटानी मुद्रा और नेपाली मोबाइल सिम बरामद हुआ है। इससे पहले नरकंकाल मामले में जांच जारी है। मामले की तह तक जाने के लिए डीएसपी के साथ रेल पुलिस की टीम नेपाल और भूटान जाकर पूछताछ करेगी। 

Web Title: 50 Human Skeletal Remains Recovered From Chhapra junction in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार