उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के मकान से पानी की 50 टोटियां चोरी
By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:20 IST2021-11-29T20:20:27+5:302021-11-29T20:20:27+5:30

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के मकान से पानी की 50 टोटियां चोरी
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-105 में स्थित उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पानी की 50 टोटियां चुरा लीं।
थाना सेक्टर 39 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहर सिंह ने सोमवार को बताया कि न्यायमूर्ति विनोद कुमार राय का माकन सेक्टर-105 में है। मकान की देखभाल करने वाले तेजबीर सिंह ने मकान का ताला तोड़कर पानी की 50 टोटियां और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।