5-स्टार होटल बना कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का घर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया फैसला

By रजनीश | Published: March 30, 2020 01:43 PM2020-03-30T13:43:31+5:302020-03-30T13:43:31+5:30

देशभर के कई इलाकों से ऐसी खबरें आई जब माकान मालिक और कालोनी के लोग कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को घरों में नहीं घुसने दे रहे थे।

5-Star Hotels In Delhi UP To Isolate Doctors Treating COVID-19 Patients | 5-स्टार होटल बना कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का घर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया फैसला

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली सरकार ने होटल ललित में 100 कमरे डॉक्टरों को रहने के लिए बुक किया है।उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लखनऊ में हयात रेजेंसी, लेमन ट्री जैसे 4 लग्जरी होटलों में डॉक्टरों को रहने का इंतजाम किया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को फाइव स्टार होटलों में क्वारंटाइन किया जाएगा। ये फैसला दिल्ली औऱ उत्तर प्रदेश की सरकार ने लिया है। 

दिल्ली सरकार के लोक नायक हॉस्पिटल और जीबी पंत हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का घर होटल ललित होगा। इस होटल के 100 कमरों को डॉक्टरों के रहने के लिए बुक किया गया है। यहां डॉक्टरों के रहने का पूरा खर्च दिल्ली सरकार देगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लखनऊ में हयात रेजेंसी, लेमन ट्री जैसे 4 लग्जरी होटलों में डॉक्टरों को रहने का इंतजाम किया है। इन 4 में दो होटलों में राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ रहेंगे।

अन्य दो होटलों में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) के डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ रहेंगे।

सरकारों ने ये फैसला तब लिया जब कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को उनके माकान मालिक औऱ कालोनी के लोग घरों में नहीं जाने दे रहे थे। इस तरफ की खबरें देश के कई जगहों से सामने आई जहां किराए पर रह रहे डॉक्टरों को लोग घरों में नहीं घुसने दे रहे थे।

देश में अभी तक लगभग 1,100 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या है जिसमें 29 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

Web Title: 5-Star Hotels In Delhi UP To Isolate Doctors Treating COVID-19 Patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे