नोएडा में ट्रक-कार की टक्कर में एक ही फैमिली की 5 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 15, 2018 11:35 IST2018-03-15T11:35:14+5:302018-03-15T11:35:14+5:30
पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा (तृतीय) अनित कुमार ने बताया कि गांव बड़पुरा के रहने वाले 10 लोग बीती रात इंदिरापुरम में एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर वैगनआर कार से लौट रहे थे।

नोएडा में ट्रक-कार की टक्कर में एक ही फैमिली की 5 लोगों की मौत
नोएडा, 15 मार्च: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले (नोएडा) में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वे सब एक शादी समारोह से शामिल होकर घर लौट रहे थे। घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा (तृतीय) अनित कुमार ने बताया कि गांव बड़पुरा के रहने वाले 10 लोग बीती रात इंदिरापुरम में एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर वैगनआर कार से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि देर रात करीब 12 बजे बादलपुर थानाक्षेत्र के जी टी रोड के फौजी ढाबा के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में मनवीर (38) नीतू (26), कुमारी निशा (8), अर्जुन (12) और कुमारी खुशी (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजू, प्रशांत, कुमारी कशिश, दीपांशु और कुमारी अंजली गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायलों को गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।