गुजरात चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के 5 नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की दी धमकी, मौजूदा विधायक भी हुए बागी

By भाषा | Published: November 13, 2022 08:21 AM2022-11-13T08:21:44+5:302022-11-13T08:30:09+5:30

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता हर्षद वसावा ने नंदोड सीट से अपना पर्चा भरा है। इसके बाद उन्होंने संवादाताओं से कहा है, ‘‘यहां असली भाजपा और नकली भाजपा है। हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है और नए लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए। मैंने अपना इस्तीफा पार्टी को भेज दिया है।’’

5 BJP leaders threaten contest independents if not given tickets Gujarat Elections sitting MLAs also rebel | गुजरात चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के 5 नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की दी धमकी, मौजूदा विधायक भी हुए बागी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsगुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के पांच नेता नाराज है।ऐसे में इन लोगों ने यह भी धमकी भी दी है कि वे इस हालत में निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते है। धमकी देने वाले नेताओं में मौजूदा विधायक भी शामिल है।

गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा टिकट न दिए जाने से खफा पार्टी के कम से कम एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की धमकी दी है। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। 

भाजपा के पूर्व विधायक ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा है पर्चा

पार्टी के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से परामर्श करने के बाद अपना अगला कदम उठाएंगे, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक हर्षद वसावा ने शुक्रवार को नंदोड (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। 

उल्लेखनीय है कि हर्षद वसावा भाजपा की गुजरात इकाई के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं और उन्होंने 2002 से 2007 और 2007 से 2012 तक पूर्ववर्ती राजपीपला सीट का प्रतिनिधित्व किया था। नर्मदा जिले की नंदोड सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। 

पुराने लोगों को दरकिनार कर नए को दिया गया मौका- हर्षद वसावा 

इस सीट से भाजपा ने डॉ दर्शन देशमुख को उतारा है। इस घोषणा से नाखुश हर्षद वसावा ने भाजपा में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और शुक्रवार को नंदोड सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

वसावा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां असली भाजपा और नकली भाजपा है। हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है और नए लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए। मैंने अपना इस्तीफा पार्टी को भेज दिया है। इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि मैंने 2002 से 2012 के बीच विधायक के रूप में कितना काम किया है।’’ 

पूर्व विधायक के साथ मौजूदा विधायक भी है नाराज

पड़ोसी वडोदरा जिले में एक मौजूदा और दो पूर्व भाजपा विधायक टिकट न दिए जाने के कारण पार्टी से नाराज हैं। वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने टिकट नहीं दिए जाने के बाद कहा कि अगर उनके समर्थक चाहते हैं तो वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे। 

भाजपा ने इस सीट से अश्विन पटेल को उतारा है। वडोदरा जिले की पादरा सीट से भाजपा के एक अन्य पूर्व विधायक दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा ने भी कहा है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने इस सीट से चैतन्यसिंह जाला को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। 

जूनागढ़ की केशोद सीट को लेकर भी भाजपा नेता नाराज है

करजन में भाजपा के पूर्व विधायक सतीश पटेल मौजूदा विधायक अक्षय पटेल को टिकट देने के निर्णय से नाखुश हैं। स्थिति को संभालने के लिए भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव भार्गव भट्ट और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को वडोदरा का दौरा किया और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भट्ट ने विश्वास जताया कि भाजपा वडोदरा की सभी सीट पर जीत हासिल करेगी। 

इस बीच, जूनागढ़ की केशोद सीट से भाजपा के पूर्व विधायक अरविंद लडानी ने शनिवार को घोषणा की कि पार्टी द्वारा मौजूदा विधायक देवभाई मालम को टिकट दिए जाने के कारण वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने अब तक कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 166 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
 

Web Title: 5 BJP leaders threaten contest independents if not given tickets Gujarat Elections sitting MLAs also rebel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे