केरल में कोविड-19 के 4,969 नए मरीज मिले, कुल मामले 6.88 लाख के पार
By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:09 IST2020-12-17T20:09:11+5:302020-12-17T20:09:11+5:30

केरल में कोविड-19 के 4,969 नए मरीज मिले, कुल मामले 6.88 लाख के पार
तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,969 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6.88 लाख हो गयी। राज्य में फिलहाल 58,155 से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,970 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ अबतक राज्य में अबतक 6,27,364 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केरल में फिलहाल 58,155 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,88,409 हो गई ।
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में सौ वर्षीय एक बुजुर्ग सहित 27 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,734 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।