मुंबई, 22 दिसंबर मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बृहन्मुंबई महानगपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इससे पहले मंगलवार को 327 मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 204 मामले सामने आए थे। बुधवार को सामने आए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,68,148 हो गई। वहीं, अब तक 16,366 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक निकाय अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 45,014 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद कुल बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 1,32,91,717 हो गई। शहर में अब 2,419 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,46,784 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।