तूफान ताउते के दौरान डूब गये बजरे में मौजूद 49 लोगों की मौत, 37 लापता, 600 से ज्यादा ओएनजीसी कर्मियों को बचाया गया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 21:43 IST2021-05-20T21:43:15+5:302021-05-20T21:43:15+5:30

49 people dead, 37 missing, over 600 ONGC personnel rescued in drowned barge during Hurricane Toute | तूफान ताउते के दौरान डूब गये बजरे में मौजूद 49 लोगों की मौत, 37 लापता, 600 से ज्यादा ओएनजीसी कर्मियों को बचाया गया

तूफान ताउते के दौरान डूब गये बजरे में मौजूद 49 लोगों की मौत, 37 लापता, 600 से ज्यादा ओएनजीसी कर्मियों को बचाया गया

नयी दिल्ली, 20 मई चक्रवाती तूफान ताउते के दौरान अरब सागर में डूब गये बजरे में उस वक्त मौजूद 49 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और लापता अन्य 37 लोगों की नौसेना तथा तटरक्षक तलाश कर रहे हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि समुद्र तट के करीब विभिन्न 337 प्लेटफॉर्म और प्रतिष्ठानों पर मौजूद 6,961 लोग सुरक्षित रहे, वहीं पांच पोतों में कुछ खामियां आ गयीं जिससे 714 लोगों की जान जोखिम में पड़ गयी।

तीन बजरे (बार्ज) और लंगर से बंधी एक नौका तूफान में फंस गये। तीनों को ओएनजीसी के लिए एक परियोजना पर काम कर रही निजी कंपनी एफ्कॉन्स ने तैनात किया था। इनके अलावा तेल निकालने के काम में लगा एक सरकारी जहाज (ड्रिलशिप) भी लंगर तोड़कर चला गया और तूफान में फंस गया।

दो बजरों और एक ड्रिलशिप पर मौजूद 440 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया, वहीं पी-305 पोत डूब गया जिस पर 261 लोग मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें से 186 लोगों को बचा लिया गया तथा 49 लोगों के शव मिल चुके हैं। बाकी 36 की तलाश जारी है।

लंगर से बंधे पोत वराप्रदा पर सवार 13 लोगों में से दो को बचा लिया गया है वहीं बाकी 11 की तलाश जारी है।

नौसेना और तटरक्षक के पोतों तथा विमानों ने पश्चिमी तटीय क्षेत्र के आसपास समुद्र में लापता लोगों की तलाश की।

भारतीय नौसेना ने इस काम में छह जलपोतों को लगाया है।

ओएनजीसी ने बचाव अभियान में अपने 20 जहाजों को लगाया है जिनमें एक पोत एफ्कॉन्स का भी शामिल हो गया है।

इनके अलावा बचाव और तलाश अभियान में 15 हेलीकॉप्टर भी लगे हैं जिनमें सात ओएनजीसी के और चार-चार नौसेना एवं तटरक्षक के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 49 people dead, 37 missing, over 600 ONGC personnel rescued in drowned barge during Hurricane Toute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे