दिल्ली में कोविड-19 के 49 नये मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: July 22, 2021 20:52 IST2021-07-22T20:52:52+5:302021-07-22T20:52:52+5:30

49 new cases of Kovid-19 in Delhi, one patient died | दिल्ली में कोविड-19 के 49 नये मामले, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 49 नये मामले, एक मरीज की मौत

नयी दिल्ली, 22 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की दर गिरकर 0.08 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 25,040 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 62 मामले सामने आए थे, जबकि चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.09 प्रतिशत थी। वहीं, मंगलवार को कोविड-19 के 44 मामले सामने आए थे, जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.07 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 16 फरवरी को कोविड-19 के 94 और 27 जनवरी को 96 नए मामले सामने आए थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नमूनों के संक्रमित आने की दर 36 प्रतिशत हो गई थी जोकि अब घटकर 0.08 प्रतिशत हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,720 हो गयी जबकि अब तक 14.1 लाख लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 58,502 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 45,892 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 585 हो गयी है। वहीं निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 388 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 49 new cases of Kovid-19 in Delhi, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे