मप्र के सिवनी जिले में जहरीला फल खाने से 49 बच्चे बीमार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 16:48 IST2021-12-04T16:48:48+5:302021-12-04T16:48:48+5:30

49 children fall ill after eating poisonous fruit in Seoni district of MP | मप्र के सिवनी जिले में जहरीला फल खाने से 49 बच्चे बीमार

मप्र के सिवनी जिले में जहरीला फल खाने से 49 बच्चे बीमार

सिवनी, चार दिसंबर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कम से कम 49 बच्चे कथित तौर पर एक जहरीला फल खाने से बीमार हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों ने शुक्रवार को जिले के बरघाट इलाके में अपने स्कूल के पास एक पेड़ से रतनजोत फल खाए थे।

ड्यूटी अधिकारी डॉ. योगेश अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छात्रों ने घर लौटने के बाद उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद बच्चों को बरघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि उपचार के बाद 47 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए सिवनी जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इसी तरह बरघाट के एक अन्य सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 13 छात्र बृहस्पतिवार को रतनजोत फल खाने से बीमार हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि इन सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 49 children fall ill after eating poisonous fruit in Seoni district of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे