केरल में दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 फीसदी मतदान
By भाषा | Updated: April 6, 2021 15:47 IST2021-04-06T15:47:54+5:302021-04-06T15:47:54+5:30

केरल में दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 फीसदी मतदान
तिरूवनंतपुरम, छह अप्रैल केरल में कोविड महामारी के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
जबरदस्त गर्मी के बावजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं । दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान करने वालों में पुरूषों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक रही, वहीं 48.81 प्रतिशत महिलाओं ने भी मतदान किया । दोपहर तक 20.06 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
प्रदेश के ताली पराम्बा, धर्मादम, अरूर, चेरतला, वडक्कनचेरी और करूनागपल्ली विधानसभा क्षेत्र में अच्छा मतदान होने की खबर है ।
मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (धर्मादम), विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (हरिपद), वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी (पुथुपल्ली), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन (कोन्नी एवं मंजेश्वरम) एवं मेट्रो मैन ई श्रीधरन (पालक्कड़) दोपहर से पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं ।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदान हुआ है । प्रदेश की 140 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।