तेलंगाना में कोविड-19 के 482 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:16 IST2021-08-11T21:16:09+5:302021-08-11T21:16:09+5:30

482 new cases of Kovid-19 in Telangana, two more patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 482 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 482 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

हैदराबाद, 11 अगस्त तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 482 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कुल 6.50 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,833 तक पहुंच गई है।राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के सबसे अधिक 82 मामले बृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में आए जबकि करीमनगर में 61 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सरकार के मुताबिक इस समय तेलंगाना में 8,137 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए 6,50,835 मरीजों में से 6,38,865 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से 455 मरीजों ने गत 24 घंटे में महामारी को मात दी।

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान करीब 88 हजार नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.16 प्रतिशत और मृत्युदर 0.58 प्रतिशत है।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक अलग विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना में अबतक 1.17 करोड़ लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 40 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 482 new cases of Kovid-19 in Telangana, two more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे