आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले, छह की मौत
By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:19 IST2021-10-22T18:19:53+5:302021-10-22T18:19:53+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले, छह की मौत
अमरावती, 22 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,62,781 हो गए। महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 14,333 पर पहुंच गई।
राज्य में अभी 5,398 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,43,050 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार ईस्ट गोदावरी जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 119 नए मामले सामने आये।
इसके अलावा चित्तूर में 96 मामले सामने आए। आज 43,000 नमूनों की जांच हुई। राज्य में अब तक 2.91 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।