केरल में कोविड-19 के 4,741 नये मामले

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:16 IST2021-11-27T20:16:01+5:302021-11-27T20:16:01+5:30

4,741 new cases of Kovid-19 in Kerala | केरल में कोविड-19 के 4,741 नये मामले

केरल में कोविड-19 के 4,741 नये मामले

तिरुवनंतपुरम, 27 नवंबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,741 नये मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और 28 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अभी तक कुल 51,17,530 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 39,679 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिलों में सबसे ज्यादा 797 नये मामले एर्णाकुलम से आए हैं, वहीं तिरुवनंतपुरम से 786 और त्रिशूर से 509 मामले आए हैं।

राज्य में शनिवार को 5,144 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभी तक कुल 50,40,528 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 48,501 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से महज 7.4 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,741 new cases of Kovid-19 in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे