दिल्ली में 57 एमटी क्षमता के 47 ऑक्सीजन संयंत्र शुरू किए गए : सरकारी आंकड़ा
By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:28 IST2021-09-09T19:28:29+5:302021-09-09T19:28:29+5:30

दिल्ली में 57 एमटी क्षमता के 47 ऑक्सीजन संयंत्र शुरू किए गए : सरकारी आंकड़ा
नयी दिल्ली, नौ सितंबर कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से 57 एमटी क्षमता के कम से कम 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए हैं। एक आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हालिया बैठक के दौरान यह आंकड़ा साझा किया गया। राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन की नीतियां डीडीएमए बनाता है।
आंकड़े के मुताबिक, 100 एमटी से अधिक क्षमता वाले 83 प्रेशर स्विंग एडसॉरप्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाने हैं।
इसने कहा कि इनमें से 57 एमटी क्षमता के 47 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा चुके हैं।
डीडीएमए की 27 अगस्त को हुई बैठक के दौरान साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 22.58 एमटी क्षमता के 20 से अधिक संयंत्र 31 अगस्त तक लगाए जाने थे। इसमें बताया गया कि छह ऑक्सीजन संयंत्र 30 सितंबर तक, सात और संयंत्र 15 अक्टूबर तक और तीन अतिरिक्त संयंत्र 31 अक्टूबर तक शुरू किया जाना है।
दिल्ली सरकार ने हाल में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 को अधिसूचित किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।