उत्तराखंड में मिले 47 नए कोविड मामले
By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:20 IST2021-02-05T20:20:12+5:302021-02-05T20:20:12+5:30

उत्तराखंड में मिले 47 नए कोविड मामले
देहरादून, पांच फरवरी उत्तराखंड में शुक्रवार को 47 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि होने के साथ ही प्रदेश में महामारी से पीडितों की संख्या बढ़ कर 96431 हो गई है । दूसरी ओर 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 7434 और लाभार्थियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ ही अब तक कुल 70092 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है ।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 21 देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि नैनीताल में नौ और उधमसिंह नगर में सात मरीज मिले ।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में शुक्रवार को तीन और कोविड मरीजों की मौत हो गयी जिससे अब तक महामारी से 1662 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में 97 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 92469 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 945 है ।
कोविड 19 के 1355 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।