दिल्ली में कोविड-19 के 47 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

By भाषा | Updated: September 30, 2021 18:58 IST2021-09-30T18:58:36+5:302021-09-30T18:58:36+5:30

47 new cases of Kovid-19 in Delhi, no patient died | दिल्ली में कोविड-19 के 47 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 47 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

नयी दिल्ली, 30 सितंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि 47 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही।

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई जबकि 28 सितंबर को दो मरीजों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक महामारी से 25,087 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को 47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही। वहीं बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी। मंगलवार को कोविड-19 के 34 मामले आए थे और दो मरीजों की जान गई थी जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी।

बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार तक 14,38,868 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 14.13 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को कुल 72,386 नमूनों की जांच की गई। इनमें 50,425 की आरटी-पीसीआर जबकि 21,961 की रैपिड एंटीजन जांच की गई।

दिल्ली में संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में गत कई दिनों से कमी आयी है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में लोगों को आगाह किया था कि कोविड-19 महमारी की तीसरी लहर का खतरा वास्तविक है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार इसका मुकाबला करने के लिए ‘युद्धस्तर’ पर तैयारी कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है जबकि एक दिन पहले यह 392 थी।

बुलेटिन के मुताबिक, गृह पृथकवास में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बुधवार के 107 के मुकाबले बढ़कर बृहस्पतिवार को 109 हो गई। बृहस्पतिवार को दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 97 रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 47 new cases of Kovid-19 in Delhi, no patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे