उत्तराखंड में कोविड-19 के 467 नए मामले
By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:56 IST2020-11-13T19:56:04+5:302020-11-13T19:56:04+5:30

उत्तराखंड में कोविड-19 के 467 नए मामले
देहरादून, 13 नवंबर उत्तराखंड में शुक्रवार को 467 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि चार अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया ।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 467 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,706 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 151 देहरादून जिले में मिले जबकि पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में 54—54, नैनीताल और चमोली में 37—37 और रूद्रप्रयाग में 32 मरीज सामने आए ।
शुक्रवार को प्रदेश में चार और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1097 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में शुक्रवार को 300 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 61,732 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4307 है ।
प्रदेश में कोविड 19 के 570 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।