ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामले आए, पांच की मौत

By भाषा | Updated: October 15, 2021 15:18 IST2021-10-15T15:18:34+5:302021-10-15T15:18:34+5:30

467 new cases of infection with corona virus came in Odisha, five died | ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामले आए, पांच की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामले आए, पांच की मौत

भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 467 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,276 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद कुल मृतकों की संख्या 8279 हो गई है। नए मरीजों में 66 बच्चे और किशोर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में से 271 मरीज पृथक केंद्रों से और 196 मरीज संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं। सबसे ज्यादा 221 मरीज खुर्दा जले से मिले हैं जिसके अंतर्गत राजधानी भुवनेश्वर आती है।इसके बाद कटक में 67 मरीजों की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने बताया कि नबरंगपुर कोविड मुक्त जिला बन गया जहां एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं हैं। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5299 है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 477 मरीज उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 10,20,645 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए राज्य में कुल 97,15,550 लोगों का टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) पूरा हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 467 new cases of infection with corona virus came in Odisha, five died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे