महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4654 नए मामले, 170 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: August 27, 2021 09:46 PM2021-08-27T21:46:12+5:302021-08-27T21:46:12+5:30

4654 new cases of corona virus infection in maharashtra, 170 patients died | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4654 नए मामले, 170 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4654 नए मामले, 170 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,654 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,47,442 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 170 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,900 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,301 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,55,451 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल 51,574 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,07,954 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में 5,32,56,024 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि जालना, अकोला, वर्धा, गोंदिया, भंडारा और नागपुर जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 362 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4654 new cases of corona virus infection in maharashtra, 170 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे