मिजोरम में कोविड-19 के 463 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 27,153 हुई

By भाषा | Updated: July 18, 2021 13:14 IST2021-07-18T13:14:49+5:302021-07-18T13:14:49+5:30

463 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total number of infected is 27,153 | मिजोरम में कोविड-19 के 463 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 27,153 हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 463 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 27,153 हुई

आइजोल, 18 जुलाई मिजोरम में रविवार को 117 बच्चों समेत 463 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,153 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा 294 नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं। इसके बाद लुंगलेइ और कोलासिब जिले से क्रमश: 79 और 36 मामले सामने आए।

मिजोरम में अभी 5,896 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक 21,136 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.84 प्रतिशत एवं मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि शुक्रवार तक छह लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 1.28 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 463 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total number of infected is 27,153

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे