लद्दाख में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया
By भाषा | Updated: June 28, 2021 11:11 IST2021-06-28T11:11:35+5:302021-06-28T11:11:35+5:30

लद्दाख में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया
श्रीनगर ,28 जून लद्दाख में सोमवार को 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप लेह में सुबह छह बज कर 10 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र 34.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.43 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन में 18 किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई अब तक कोई सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।