मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 457 नए मामले
By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:49 IST2021-03-09T22:49:58+5:302021-03-09T22:49:58+5:30

मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 457 नए मामले
भोपाल, नौ मार्च मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,65,527 तक पहुंच गयी।
पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,874 हो गयी है।
यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 157 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 86 नये मामले सामने आये।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,57,942 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 3,711 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 382 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।