कोरोना से राहत! दिल्ली में 5 अप्रैल के बाद पहली बार 5 हजार से कम नए केस, संक्रमण दर 9 फीसदी से कम

By भाषा | Updated: May 17, 2021 17:45 IST2021-05-17T17:23:14+5:302021-05-17T17:45:33+5:30

Coronavirus Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 9 प्रतिशत से कम हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राजधानी में कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए।

4,524 new cases of corona virus infection in Delhi, 340 patients died | कोरोना से राहत! दिल्ली में 5 अप्रैल के बाद पहली बार 5 हजार से कम नए केस, संक्रमण दर 9 फीसदी से कम

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 5000 से कम (फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए, मृतकों का ग्राफ अब भी चिंताजनकदिल्ली में और 340 मरीजों की मौत हो गई है, कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 21,846 हो चुकी हैपिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10,918 मरीज ठीक हुए, एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 56,000 है

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों और गिरावट दर्ज की गई है। देश की राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 4524 नए मामले सामने आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं। पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे। 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही। दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाकर 24 मई तक विस्तार दिए जाने की रविवार को घोषणा की थी और कहा था कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता। 

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण दर गिरकर 8.42 प्रतिशत रही है, जोकि नौ अप्रैल के बाद से सबसे कम दर्ज की गई है। नौ अप्रैल को संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत थी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 53,756 नमूनों की जांच की गई, जोकि पिछले दिनों हुए नमूनों की जांच से अपेक्षाकृत कम संख्या रही।

Web Title: 4,524 new cases of corona virus infection in Delhi, 340 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे