बंगाल में कोविड-19 के 4,511 नये मामले, महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या

By भाषा | Published: April 12, 2021 09:55 PM2021-04-12T21:55:06+5:302021-04-12T21:55:06+5:30

4,511 new cases of Kovid-19 in Bengal, the highest number of days since the onset of the epidemic | बंगाल में कोविड-19 के 4,511 नये मामले, महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या

बंगाल में कोविड-19 के 4,511 नये मामले, महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या

कोलकाता, 12 अप्रैल पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,511 नये मामले सामने आये। यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 14 मरीजों की की मौत हो गई, जो इस साल की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 10,414 पर पहुंच गई।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी 26,531 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में अब तक कुल 6,19,407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,947 मरीज ठीक हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,511 new cases of Kovid-19 in Bengal, the highest number of days since the onset of the epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे