महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4496 नए मामले, 122 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 12, 2020 20:46 IST2020-11-12T20:46:26+5:302020-11-12T20:46:26+5:30

4496 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 122 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4496 नए मामले, 122 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4496 नए मामले, 122 मरीजों की मौत

मुंबई, 12 नवंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4496 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 17,36,329 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 122 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,682 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 7809 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 16,05,064 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं । वर्तमान में 84,627 संक्रमित मरीज हैं । अब तक 96,64,275 नमूनों की जांच हो चुकी है।

मुंबई में 858 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,67,606 हो गयी। शहर में 19 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 10,525 लोग दम तोड़ चुके हैं।

पुणे में संक्रमितों की संख्या 4,36,670 हो गयी और वहां पर 10,196 लोगों की मौत हुई है। नासिक में संक्रमण के अब तक 2,33,204 मामले आ चुके हैं और 4385 लोगों की मौत हुई है। नागपुर खंड में संक्रमितों की संख्या 1,59,805 हो गयी और 3,734 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4496 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 122 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे